मोतिहारी में निर्माणाधीन ऊपरी पुल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

  • Post By Admin on Sep 03 2024
मोतिहारी में निर्माणाधीन ऊपरी पुल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

पूर्वी चंपारण ( मधुरेश प्रियदर्शी) : जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने मंगलवार को जिला मुख्यालय मोतिहारी के  कचहरी चौक से हवाई अड्डा चौक तक निर्माणाधीन ऊपरी पुल सह सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी,बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड मोतिहारी के वरीय परियोजना अभियंता एवं अन्य अभियंतागण उपस्थित थे.निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी  के द्वारा निर्माण एजेंसी को निर्माण कार्य  जल्द से जल्द पूर्ण करा कर यातायात चालू कराने का निर्देश दिया गया. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के वरीय परियोजना अभियंता ने निर्माण कार्य को अगले अक्टूबर माह तक पूर्ण करने का आश्वासन जिलाधिकारी को दिया. वरीय परियोजना अभियंता के द्वारा बताया गया कि पुल की कुल लंबाई 497.50 मीटर है, जिसमें 26 मीटर रेलवे लाइन के ऊपर है.उन्होंने बताया कि आरओबी के दोनों तरफ मिट्टी भराई का कार्य पूर्ण हो गया है जिस पर पहुंच पथ का निर्माण कार्य प्रगति पर है. उक्त परियोजना के आरओबी वाले भाग का निर्माण कार्य भारतीय रेलवे के द्वारा कराया जा रहा है.वरीय परियोजना अभियंता के द्वारा कार्य समाप्ति की संभावित तिथि 15 अक्टूबर 2024 बताई गई है. 

आरओबी के चालू हो जाने से महाजाम से मिलेगी मुक्ति

यहां बता दें कि पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी के कोर्ट रेलवे स्टेशन के समीप अतिव्यस्त रेलवे गुमटी पर निर्माणाधीन इस आरओबी के चालू हो जाने के बाद जिले वासियों को महाजाम से मुक्ति मिलेगी. मोतिहारी के कचहरी रेलवे गुमटी पर भयंकर जाम का सामना लोगों को करना पड़ता है. सुबह कार्यालय अवधि में जाम लगने से कचहरी सहित सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों के कर्मियों को भारी परेशानी होती है. सबसे विकट परिस्थिति तो यहां तब उत्पन्न हो जाती है जब कोई एबुलेंस यहां महाजाम में फंस जाता है. खैर, जिला मुख्यालय मोतिहारी के अतिव्यस्त मुख्य मार्ग पर कचहरी रेलवे गुमटी पर निर्माणाधीन आरओबी चालू होते ही जिले वासियों को यहां लगने वाले महाजाम से मुक्ति दिलाने में सहायक साबित होगा.