जिलाधिकारी ने की राजस्व मामलों की समीक्षात्मक बैठक
- Post By Admin on Feb 14 2025

दरभंगा : जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न राजस्व कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों से बिंदुवार रिपोर्ट ली गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने ऑनलाइन दाखिल खारिज, परिमार्जन प्लस, अभियान बसेरा-2, आधार सीडिंग, लगान वसूली, समपरिवर्तन, सैरात, लंबित दाखिल खारिज आवेदन, भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र, लोक भूमि अतिक्रमण, ई मापी, भूमि विवाद सहित कई मुद्दों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने के सख्त निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सिंहवाड़ा अंचलाधिकारी की सराहना करते हुए उनके उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की। जबकि बिरौल और कुशेश्वरस्थान पूर्वी अंचल के अधिकारियों से लंबित मामलों पर स्पष्टीकरण मांगा और उन्हें वेतन स्थगित करने का निर्देश अपर समाहर्ता राजस्व को दिया। अंचलाधिकारी मनीगाछी, किरतपुर और कुशेश्वरस्थान ने एक सप्ताह के भीतर सभी लंबित मामलों को निपटाने का आश्वासन दिया।
बैठक में पंचायत सरकार भवन की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि जल्द उपलब्ध कराई जाए। इसके अतिरिक्त, थानाध्यक्ष द्वारा भूमि विवाद मामलों को पोर्टल पर अपलोड नहीं किए जाने की समस्या पर भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने वरीय पुलिस अधीक्षक के माध्यम से इस मामले को शीघ्र सुलझाने का निर्देश अपर समाहर्ता राजस्व को दिया। बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व नीरज कुमार दास, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बिरौल/बेनीपुर और सभी अंचलाधिकारीगण उपस्थित थे।