रक्सौल हवाई अड्डा का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
- Post By Admin on Sep 13 2024

पूर्वी चंपारण (मधुरेश प्रियदर्शी) : जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल शुक्रवार को नेपाल सीमावर्ती शहर रक्सौल पहुंचे. जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त नगर निगम सौरव सुमन यादव एवं अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल शिवाक्षी दीक्षित के साथ रक्सौल हवाई अड्डा क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया. यहां पर उपस्थित रक्सौल के अंचलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय अंतर्गत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए मास्टर प्लान में 139 एकड़ अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता बताई गई है. अंचलाधिकारी ने बताया कि इसके अंतर्गत हवाई अड्डा के चहारदिवारी से सटे मौजा सिसवा, चंदौली, चिकनी, एकडेरवा, भरतभट्टी एवं सिंहपुर का निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी के द्वारा हवाई अड्डा की चहारदिवारी से लगभग 700 मीटर की दूरी तक पश्चिम दिशा में, लगभग 3200 मी. दक्षिण-पश्चिम की दिशा में अतिरिक्त 700 मी. का रकबा, पूरब-दक्षिण की दिशा में अतिरिक्त 400 मीटर का रकवा, पूरब दिशा में 400 मीटर एवं उत्तर में 6000 मीटर रकबा का स्थल का निरीक्षण किया गया एवं इसके राजस्व अभिलेखों की जांच की गई.
जिलाधिकारी ने दिए जरुरी निर्देश
स्थलीय निरीक्षण व जांच के दौरान लगभग 35 एकड़ गैर मजरूआ खाते की जमीन, 5 एकड़ बकास्त भूमि एवं लगभग 100 एकड़ रैयती भूमि पाई गई जिसके खेसरा पंजी निर्माण के संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा सभी जरूरी निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया.निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा एयरपोर्ट के लिए एप्रोच रोड के विस्तारीकरण के संबंध में जरूरी निर्देश दिया गए.एयरपोर्ट का विस्तार तिलावे नदी के पश्चिम दिशा में नदी से लगभग 500 मीटर की दूरी तक होना है.जिलाधिकारी ने उक्त संबंधित भूमि का खाता खेसरा यथाशीघ्र अधियाची विभाग को अग्रेतर कार्रवाई हेतु भेजने का निर्देश दिया.