कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
- Post By Admin on Jan 25 2025

दरभंगा : भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती के अवसर पर कर्पूरी चौक स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर जिलाधिकारी राजीव रौशन, वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी सहित अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी नीरज कुमार दास, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार प्रशांत, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद और डीसीएलआर सदर संजीत कुमार भी उपस्थित रहे और जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि “जननायक कर्पूरी ठाकुर का जीवन एक आदर्श है, जो नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने समाज की भलाई के लिए जो कार्य किए, वह हमेशा याद रखे जाएंगे। इस अवसर पर मैं उन्हें नमन करता हूं और श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की कि वे जननायक कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों से प्रेरणा लेकर अपने राज्य और देश के विकास में सक्रिय योगदान दें। उनका जीवन संघर्ष और समाज सेवा का प्रतीक रहा है और उनके सिद्धांतों को जीवन में अपनाकर हम एक बेहतर समाज की ओर बढ़ सकते हैं। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और समाज के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।