27 अप्रैल को जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन का आयोजन, नामचीन साहित्यकार होंगे शामिल
- Post By Admin on Apr 23 2025

लखीसराय : जिले में हिंदी साहित्य को नया आयाम देने हेतु आगामी रविवार, 27 अप्रैल 2025 को प्रातः 11 बजे से जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम लखीसराय के प्रभात चौक स्थित चितरंजन रोड पर होटल भारती परिसर में जिला कार्यालय के प्रांगण में संपन्न होगा।
इस साहित्यिक सम्मेलन में जिले भर के साहित्य प्रेमियों, साहित्यसेवियों तथा ख्यातिप्राप्त साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष राम बालक सिंह करेंगे।
सम्मेलन के दौरान काव्य पाठ की श्रृंखला के साथ-साथ संस्था के भविष्य के विकास और साहित्यिक गतिविधियों को गति देने को लेकर विस्तृत परिचर्चा भी आयोजित की जाएगी। विचार-विमर्श के इस मंच पर साहित्य से जुड़े अनेक पहलुओं पर चिंतन-मनन किया जाएगा।
जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के सचिव देवेंद्र सिंह आज़ाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिले के सभी साहित्य प्रेमियों से अपील की है कि वे इस आयोजन में सपरिवार उपस्थित होकर साहित्यिक वातावरण को और समृद्ध करें तथा आयोजन को सफल बनाएं।