लखीसराय में जिला सहकारिता विकास समिति की बैठक, कई योजनाओं पर चर्चा

  • Post By Admin on Apr 21 2025
लखीसराय में जिला सहकारिता विकास समिति की बैठक, कई योजनाओं पर चर्चा

लखीसराय : सोमवार 21 अप्रैल 2025 को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला सहकारिता विकास समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सहकारिता क्षेत्र के विभिन्न पहलुओं पर गहरी चर्चा हुई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में सहकार भवन निर्माण, राष्ट्रीय सहकारिता डेटाबेस और पैक्स का कंप्यूटराइजेशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इसके अलावा, पैक्स को कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में विकसित करने की योजना पर भी विचार किया गया। सहकारिता क्षेत्र में विकेंद्रीकरण अन्न भंडारण योजना और किसान उत्पादक संगठन के गठन तथा निबंधन पर भी चर्चा हुई। 

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत पैक्सों में जन औषधि केंद्र की स्थापना और प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के तहत किसान समृद्धि केंद्र की स्थापना के मुद्दे भी बैठक में उठाए गए। बैठक में पैक्सों और सहकारी समितियों की राष्ट्रीय सहकारिता फेडरेशन में सदस्यता के संबंध में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

इस बैठक में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन कुमारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।