लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट
- Post By Admin on May 12 2024

लखीसराय : 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर लखीसराय पुलिस पूरी तरह से सजग है। खासकर सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी बरत रही है। झारखंड की तरफ से आने वाली हर छोटी-बड़ी वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। वहीं, मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लखीसराय और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है।
डीएम रजनीकांत ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टी को भेज दी गई है। भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं, एसपी पंकज कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों के साथ-साथ नक्सल प्रभावित इलाकों में भी काफी चौकसी बरती जा रही है। सभी सीमावर्ती इलाकों में चेकपोस्ट बनाकर शराब एवं हथियार तस्कर पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। वहीं, नक्सल प्रभावित इलाकों में ड्रोन की मदद से विशेष निगरानी रखी जा रही है।