जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश
- Post By Admin on Nov 21 2024

सीतामढ़ी : सरकार के निर्देशों के तहत जिले के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बुधवार को विभिन्न अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मनन राम ने सदर अस्पताल सहित अनुमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) का दौरा किया।
जिलाधिकारी ने अस्पतालों में चिकित्सकों और कर्मियों की उपस्थिति की जांच की और ओपीडी तथा आईपीडी में मरीजों और उनके अटेंडेंट से फीडबैक लिया। साथ ही उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, दवा भंडारण व्यवस्था और पैथोलॉजिकल सेवाओं की स्थिति की भी जांच की।
जिलाधिकारी ने सभी वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने आवंटित प्रखंडों के अस्पतालों का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपें। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में भी अस्पतालों का नियमित निरीक्षण जारी रहेगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी स्वास्थ्य सेवाएं नागरिकों को प्रभावी रूप से उपलब्ध हो सकें।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन सभी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और सुनिश्चित किया जाएगा कि जनता को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएं।