पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में जिला प्रशासन सक्रिय, होटल संचालकों के साथ हुई बैठक

  • Post By Admin on Apr 17 2025
पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में जिला प्रशासन सक्रिय, होटल संचालकों के साथ हुई बैठक

लखीसराय : जिले में पर्यटन की अपार संभावनाओं को विकसित करने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है। आगामी तीन दिवसीय पर्यटन संगोष्ठी एवं विरासत बिहार (2 मई से 4 मई 2025) की तैयारियों को लेकर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में होटल संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, इस बैठक में लखीसराय जिले में क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने के उपायों पर चर्चा की गई। होटल संचालकों ने सुझाव दिया कि लखीसराय को बुद्धिस्ट सर्किट से जोड़ने के लिए पर्यटन विभाग से पत्राचार किया जाए, जिससे जिले को एक अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिल सके।

इसके अलावा, जमुई मोड़, विद्यापीठ चौक, लखीसराय रेलवे स्टेशन और किउल रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्यटन स्थलों की जानकारी देने वाले साइनेज लगाने का भी प्रस्ताव सामने आया, ताकि स्थानीय और बाहर से आने वाले लोगों को जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी आसानी से मिल सके।

बैठक में यह भी तय हुआ कि आगामी संगोष्ठी के पहले दिन, यानी 2 मई को लखीसराय में पर्यटन के विकास को लेकर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्य, होटल संचालक, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, ट्रैवल एजेंट्स और अन्य हितधारकों के साथ एक परिचर्चा आयोजित की जाएगी।

बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। इस अवसर पर पर्यटन प्रभारी शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद सहित जिले के प्रमुख होटल संचालक और अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन के इस प्रयास से जिले में पर्यटन को नई पहचान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।