स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर कचरा संग्रह के लिए बाल्टियों का वितरण
- Post By Admin on Dec 31 2024

लखीसराय : नगर परिषद लखीसराय द्वारा स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बीते सोमवार को वार्ड संख्या 24 के पार्षद सुनील कुमार ने घर-घर कचरा संग्रह के लिए अलग-अलग दो बाल्टियों का वितरण किया। इनमें एक बाल्टी सूखे कचरे और दूसरी गीले कचरे के लिए दी गई है। वार्ड पार्षद सुनील कुमार ने बताया कि इस पहल से सफाई कर्मचारियों को घर-घर से कचरा संग्रहित करने में सहूलियत मिलेगी, जिससे सड़कों और गलियों में कचरे के ढेर की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिलेगा।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग बाल्टियों में जमा करें और नियमित रूप से सफाई कर्मियों को सौंपें। इससे पहले नगर परिषद के अन्य वार्डों में भी कचरा संग्रहण को लेकर इसी प्रकार बाल्टियों का वितरण किया गया था। नगर परिषद का मानना है कि स्वच्छता बनाए रखने में हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है।