केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की अध्यक्षता में दिशा की बैठक, विकास योजनाओं की प्रगति पर मंथन

  • Post By Admin on Jan 30 2026
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की अध्यक्षता में दिशा की बैठक, विकास योजनाओं की प्रगति पर मंथन

लखीसराय : जिले में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता माननीय केंद्रीय मंत्री, पंचायती राज, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार तथा मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने की।

बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में संचालित योजनाओं की प्रगति का जायजा लेना, लंबित कार्यों की पहचान करना तथा जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराना रहा। इस दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), दीनदयाल अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), श्यामा प्रसाद मुखर्जी अर्बन मिशन, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान तथा सांसद आदर्श ग्राम योजना सहित कई प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की गई।

इसके अलावा कृषि एवं कृषक कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई, जिनमें राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-NAM), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि अवसंरचना निधि योजना, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (ATMA), कृषि क्लीनिक एवं कृषि व्यवसाय केंद्र और किसान कॉल सेंटर शामिल रहे।

समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में कुछ योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरे कर लिए गए हैं, जिस पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं जिन योजनाओं में प्रगति धीमी पाई गई, उन्हें चिन्हित करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विकास योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने योजनाओं के प्रभावी अनुश्रवण, पारदर्शिता और जनभागीदारी पर विशेष जोर दिया।

बैठक में सूर्यगढ़ा विधायक श्री रामानंद मंडल, जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश दीक्षित, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री शंभू नाथ, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती अंशु कुमारी, उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रभाकर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री शिवम कुमार सहित जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।