राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर विमर्श संगोष्ठी आयोजित

  • Post By Admin on Nov 16 2024
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर विमर्श संगोष्ठी आयोजित

लखीसराय : राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सूर्यगढ़ा के दशरथ नंदन कॉम्प्लेक्स में पत्रकार संघ सूर्यगढ़ा द्वारा एक विमर्श संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान डॉ. वीरेंद्र कुमार मिश्रा, लोजपा रामविलास के नेता रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह, चैंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, डाकबम सेवा समिति के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, शिक्षाविद प्रोफेसर अंजनी आनंद, डॉ. विजय विनीत, व्यवसायी एवं समाजसेवी शंकर अग्रवाल, वॉर्ड पार्षद अमृत भाई पटेल, अभिषेक आनंद और सेंट्रल स्कूल सूर्यगढ़ा के संस्थापक मुकेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद प्रो. अंजनी आनंद ने की जबकि संचालन पत्रकार अमरजीत कुमार कक्कू ने किया। उद्घाटन भाषण में थानाध्यक्ष श्री मिश्रा ने पत्रकारिता और प्रेस क्लब की स्थापना से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें साझा की। जबकि लोजपा रामविलास के नेता श्री सिंह ने 1960 के दशक से लेकर आज तक पत्रकारिता के बदलते स्वरूप और पत्रकारों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने प्रेस के माध्यम से समाज में हो रहे सकारात्मक बदलावों पर प्रकाश डाला।

शिक्षाविद प्रो. अंजनी आनंद ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए पत्रकारों के समाज में दायित्व बोध और उनके द्वारा समाज में किए गए सामाजिक निर्माण और विध्वंस पर चर्चा की। कार्यक्रम में शिक्षाविद डॉ. विजय विनीत, प्रसिद्ध व्यवसायी अनिल वर्मा, पत्रकार प्रवीण राठौर, राजेश गुप्ता, बमबम कुमार, विनय कुमार, देवांशू रंजन, वॉर्ड पार्षद रौशन कुमार उर्फ सुग्गा झा सहित कई बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों ने प्रेस क्लब की स्थापना और पत्रकारों की भूमिका पर विचार साझा किए। यह कार्यक्रम पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका और समाज में उनके योगदान को उजागर करने के लिए आयोजित किया गया।