जल जीवन-हरियाली दिवस पर परिचर्चा आयोजित

  • Post By Admin on Jan 08 2025
जल जीवन-हरियाली दिवस पर परिचर्चा आयोजित

लखीसराय : बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "जल जीवन-हरियाली" के अंतर्गत मंगलवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जल जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को किया जाता है। बीते मंगलवार की परिचर्चा ग्रामीण विकास विभाग के मनरेगा कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन-हरियाली अभियान के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई।परिचर्चा की शुरुआत उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने की। उन्होंने जल जीवन-हरियाली अभियान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह योजना 2 अक्टूबर 2019 को गांधी जयंती के अवसर पर शुरू की गई थी।

उन्होंने जल संरक्षण के लिए चेक डैम निर्माण, तालाबों का जीर्णोद्धार, अमृत सरोवर निर्माण, खेत पोखरी निर्माण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और वृक्षारोपण जैसे उपायों पर जोर दिया।परिचर्चा में जल जीवन-हरियाली अभियान के 13 प्रमुख अवयवों पर चर्चा की गई। जिनमें सार्वजनिक जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार, अतिक्रमण मुक्त करना, रिचार्ज संरचनाओं का निर्माण, छोटे नालों और नदियों पर चेक डैम बनाना, सौर ऊर्जा का उपयोग बढ़ाना और जल संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाना शामिल है।बैठक में निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, सिविल सर्जन बीपी सिन्हा और अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने विचार साझा किए और ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का संकल्प लिया।