कानूनी जागरूकता कार्यक्रम में विकलांग बच्चों के अधिकारों पर चर्चा

  • Post By Admin on Mar 03 2025
कानूनी जागरूकता कार्यक्रम में विकलांग बच्चों के अधिकारों पर चर्चा

लखीसराय : पूर्वी गिद्धा में रविवार को विकलांग बच्चों को मिलने वाली कानूनी सहायता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सचिव श्री राजू कुमार एवं अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ। विधिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन योगाचार्य ज्वाला, अधिवक्ता नरसिंह प्रसाद, पी.एल.वी. ममता कुमारी और जनप्रतिनिधि राजनंदन प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।  

जनप्रतिनिधि राजनंदन प्रसाद सिंह ने आश्वासन दिया कि विकलांग बच्चों के लिए विधिक सहायता सुनिश्चित की जाएगी और उन्हें न्याय दिलाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। योगाचार्य ज्वाला ने बाल कल्याण समिति के तहत आश्रयहीन एवं लाभुक बच्चों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। अधिवक्ता नरसिंह प्रसाद ने प्रखंडवासियों को कानूनी उलझनों के समाधान में सहयोग करने का भरोसा दिलाया।  

पी.एल.वी. ममता कुमारी ने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और बताया कि शिक्षित होकर ही वे अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकती हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही। इस दौरान प्रमोद कुमार राय, रामनंदन राय, गणेश राय, बाल्मीकि राय, वसंत तांति, वार्ड सदस्य गुड़िया देवी, मसूदन पासवान, गणेश तांति, प्रकाश राय समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।