जल जीवन हरियाली दिवस पर वर्षा जल संचयन व युवाओं में जागरूकता को लेकर परिचर्चा

  • Post By Admin on Jul 01 2025
जल जीवन हरियाली दिवस पर वर्षा जल संचयन व युवाओं में जागरूकता को लेकर परिचर्चा

लखीसराय : समाहरणालय परिसर स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को 'जल जीवन हरियाली दिवस' का आयोजन किया गया। जुलाई माह के इस आयोजन की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग, लखीसराय को सौंपी गई थी। हर माह के पहले मंगलवार को आयोजित होने वाला यह विशेष दिवस पर्यावरण संरक्षण, जल-संरक्षण और हरियाली अभियान को गति देने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल है।

इस बार के जल जीवन हरियाली दिवस पर आयोजित परिचर्चा का विषय था—"सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में छत वर्षा जल संचयन की संरचनाओं का निर्माण एवं युवाओं में अभियान संबंधी जागरूकता का प्रचार-प्रसार।" इस अवसर पर शिक्षा विभाग के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार ने उप विकास आयुक्त सुमित कुमार एवं अन्य मंचासीन अधिकारियों का नवपौध भेंट कर स्वागत किया। इसके पश्चात दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।

परिचर्चा के दौरान कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार ने शिक्षा विभाग द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत संचालित योजनाओं, उनके क्रियान्वयन की प्रगति तथा आगामी कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों की छतों पर वर्षा जल संचयन की संरचनाओं का निर्माण तेजी से किया जा रहा है, जिससे भू-जल स्तर को सुधारने में मदद मिल रही है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने युवाओं को जल संरक्षण के प्रति जागरूक बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यह अभियान तभी सफल हो सकता है जब युवा पीढ़ी इसमें सक्रिय भागीदारी निभाए। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है, और इसकी रक्षा हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक नीरज आनंद, डीआरडीए के निदेशक नीरज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार सहित कई जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने मिलकर अभियान के सतत और प्रभावशाली क्रियान्वयन पर अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को दोहराया। जल जीवन हरियाली अभियान के प्रति इस तरह की समन्वित पहल जिले को हरित व स्वच्छ बनाने की दिशा में एक प्रेरक कदम मानी जा रही है।