ई-रिक्शा चालक संघ की बैठक में सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा

  • Post By Admin on Dec 30 2024
ई-रिक्शा चालक संघ की बैठक में सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा

लखीसराय : जिला मुख्यालय के नया बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में रविवार को ई-रिक्शा चालक संघ की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 5 जनवरी को आयोजित होने वाले संगठन के सम्मेलन की तैयारियों पर गहन चर्चा की गई। संघ द्वारा गठित स्वागत समिति के अध्यक्ष शंभू कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया। यह सम्मेलन नया बाजार के सम्राट अशोक भवन में आयोजित किया जाएगा,

जिसका उद्घाटन राज्य सचिव राजकुमार झा करेंगे। बैठक में संघ के सभी सदस्यों को सम्मेलन की सफलता के लिए सक्रिय भागीदारी और संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर स्वागत समिति के संरक्षक का. मोती साह, सचिव एवं वार्ड पार्षद सुनील कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सदस्यों में उत्साह देखा गया।