एफएलएन शिक्षक प्रशिक्षण में भाषा संबंधित कठिनाइयों व समाधान पर हुई चर्चा
- Post By Admin on Feb 19 2025
.jpg)
लखीसराय : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), लखीसराय में चल रहे पांच दिवसीय आवासीय एफएलएन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को भाषा शिक्षण से संबंधित विभिन्न कठिनाइयों और उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः योगाभ्यास से हुई, इसके बाद स्कूटी प्रशिक्षण और विधिवत्त कक्षाओं का आयोजन किया गया।
दूसरे दिन के प्रशिक्षण सत्र में विशेष रूप से प्रारंभिक स्तर पर हिंदी भाषा की कठिनाइयों और उनके संभावित समाधान पर ध्यान केंद्रित किया गया। बुनियादी स्तर पर हिंदी भाषा शिक्षण के घटकों और ब्लॉक्स को समझाने के साथ-साथ भाषा दक्षता स्तर की प्रगति को मापने के लिए बेसलाइन और एफएलएन कार्ड का परिचय दिया गया।
इस सत्र में, प्राथमिक कक्षाओं में विद्यार्थियों की भाषा दक्षता को समझने और सुधारने के लिए आवश्यक विधियों पर भी चर्चा की गई। एफएलएन कार्ड और लैडर का परिचय देते हुए प्रशिक्षकों को यह समझाया गया कि वे अपनी कक्षाओं में किस प्रकार से छात्रों की भाषा क्षमता में सुधार कर सकते हैं।
प्रशिक्षण के अंत में, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें जिले के प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम ने प्रशिक्षण का माहौल और भी आनंददायक बना दिया।
प्रशिक्षण के इस सत्र में प्राचार्य डॉ. वंदना कुमारी, व्याख्याता मनीष प्रसाद, राजेश कुमार, सुषमा कुमारी, स्मृति राज, प्रगति पल्लवी, मोहम्मद वाशिक, रिसोर्स पर्सन नंदिनी सिंह, मुकेश कुमार सिन्हा और बबलू पांडे द्वारा गहन मार्गदर्शन दिया गया।