दिव्यांग संघ ने डीएम से किया समस्या समाधान की मांग, मजदूर की श्रेणी में नहीं ला सकते दिव्यांगों को
- Post By Admin on Oct 14 2024

लखीसराय : जिला समाहरणालय परिसर में सोमवार को पी डब्लू डी दिव्यांग संघ की स्थानीय जिला इकाई के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र से भेंट कर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराकर समाधान की मांग किया। जिसमें मुख्य रूप से जॉब कार्ड, इंदिरा आवास, स्वरोजगार से जोड़ने समेत समाज के मुख्य धारा से जोड़ने से संबंधित कई मांगे शामिल रही।
इस दौरान मौके पर मौजूद उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार ने मनरेगा के जॉब कार्ड को लेकर एक स्टैंडर्ड तय रहने की बात कही। दिव्यांगों को मजदूर की श्रेणी में नहीं ला सकते हैं। बैंक एवं श्रम विभाग से इनके लिए रोजगार का संसाधन जुटाने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया।
संघ के जिला सचिव अरुण कुमार पासवान द्वारा राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी जॉब कार्ड एवं इंदिरा आवास को लेकर निर्देश पत्र का अनुपालन होने पर जोर दिया गया। जबकि डीएम द्वारा सभी मामले पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देशित करने का आश्वासन देते हुए कहा गया कि, प्रत्येक रविवार को दिव्यांगों के लिए एक समय का निर्धारण किया जाएगा। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
माह के प्रथम सप्ताह रविवार को खेल कूद के लिए दूसरे सप्ताह में कला एवं संस्कृति, संस्कृतिक कार्यक्रम निर्धारित करते हुए तीसरे सप्ताह में बैठक एनजीओ के साथ करने का तय किया गया। जबकि चौथे सप्ताह में दिव्यांगों को भी सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में सहयोग के लिए निर्धारित किया गया है, जिसमें एक पेड़ बेटी के नाम के तहत पौधा रोपण कार्यक्रम, बच्चियों की शादी हर साल में 21 वर्ष में हो इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाएगा।
मौके पर दिव्यांग सशक्तिकरण के पदाधिकारी रूपेश कुमार आदि भी उपस्थित थे। जबकि मांग पत्र के अनुसार, सरकारी संस्थानों में रैंप या व्हीलचेयर की व्यवस्था,प्रखंडों में दिव्यांग प्रमाण पत्र को लेकर शिविर का आयोजन, विभिन्न तरह के प्रशिक्षण में प्राथमिकता देकर स्वरोजगार से जोड़ने,अंतोदय योजना का कार्ड उपलब्ध कराने,आवास योजना में प्राथमिकता देने, अन्य क्षेत्र में भी प्राथमिकता देने प्रखंड एवं जिला स्तर पर बैठक आयोजित करने आदि की मांग शामिल है।
प्रतिनिधि मंडल में दिव्यांग संघ के जिला सचिव अरूण कुमार पासवान के साथ संयुक्त जिला सचिव नरेश कुमार चौधरी,जिला उपाध्यक्ष सह जिला मिडिया प्रभारी आदित्य कुमार सिध्दांत, जिला पीआर ओ ललिन्दर कुमार,दिव्यांग बंधु रत्नेश पाण्डेय आदि उपस्थित थे.