डीएम से मिलकर दिव्यांगों ने रखी समस्या निदान की मांग 

  • Post By Admin on Oct 10 2024
डीएम से मिलकर दिव्यांगों ने रखी समस्या निदान की मांग 

लखीसराय : पीडब्लूडी दिव्यांग संघ द्वारा गुरुवार को डीएम के कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र से भेंट कर एक 13 सूत्री मांग पत्र सौंपकर समस्या निदान की मांग किया। डीएम द्वारा हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया गया है। 

मांग पत्र के अनुसार, सरकारी संस्थानों में रैंप या व्हीलचेयर की व्यवस्था, प्रखंडों में दिव्यांग प्रमाण-पत्र को लेकर शिविर का आयोजन, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड उपलब्ध कराने, विभिन्न तरह के प्रशिक्षण में प्राथमिकता देकर स्वरोजगार से जोड़ने, अंत्योदय योजना का कार्ड उपलब्ध कराने, आवास योजना में प्राथमिकता देने, अन्य क्षेत्र में भी प्राथमिकता देने प्रखंड एवं जिला स्तर पर बैठक आयोजित करने आदि की मांग शामिल है। 

प्रतिनिधि मंडल में दिव्यांग संघ के जिला सचिव अरूण कुमार पासवान, संयुक्त जिला सचिव नरेश कुमार चैधरी, जिला उपाध्यक्ष सह जिला मिडिया प्रभारी आदित्य कुमार सिद्धांत, जिला पीआरओ ललिन्दर कुमार, दिव्यांग बंधु रत्नेश पाण्डेय आदि शामिल थे।