दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को पुलिस का विशेष सहयोग, मतदान केंद्र तक पहुंचाने में मिल रही मदद

  • Post By Admin on Nov 13 2024
दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को पुलिस का विशेष सहयोग, मतदान केंद्र तक पहुंचाने में मिल रही मदद

पलामू : पलामू में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं का उत्साह चरम पर है। विशेष रूप से दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए पलामू पुलिस द्वारा विशेष सहयोग दिया जा रहा है। 

पुलिसकर्मी इन मतदाताओं को सहारा देकर मतदान केंद्र तक पहुंचा रहे हैं ताकि वे बिना किसी कठिनाई के अपना मत डाल सकें। 

इसके अलावा पुलिस यह भी सुनिश्चित कर रही है कि मतदान केंद्र पर सभी मतदाताओं को शांति और सुरक्षा के साथ वोट डालने का अवसर मिले। इस प्रयास से बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में काफी सहूलियत मिल रही है।