डायल 112 ने 2 बच्चों को सकुशल परिजनों को सौंपा

  • Post By Admin on Jan 10 2025
डायल 112 ने 2 बच्चों को सकुशल परिजनों को सौंपा

मोतिहारी : मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र में डायल 112 की त्वरित प्रतिक्रिया से दो बच्चे घर से भटककर खजुरिया चौक एनएच पर रोते हुए मिले। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बच्चों को सुरक्षित स्थिति में पाकर उन्हें उनके परिजनों के हवाले कर दिया। यह घटना उस समय की है जब दोनों बच्चे अचानक घर से बाहर निकल गए और रास्ता भटक गए।

बच्चों के परिवार के सदस्य और आसपास के लोग परेशान थे, लेकिन डायल 112 के कर्मियों ने शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए बच्चों को सुरक्षित स्थिति में ढूंढ़ निकाला। इस घटना के बाद क्षेत्रीय पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों पर अधिक ध्यान दें और सुरक्षा उपायों का पालन करें।