सुंदरकांड की प्रस्तुति से शहूर गांव में भक्तिमय वातावरण
- Post By Admin on Dec 13 2024

लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के शहूर गांव स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में गुरुवार को सुंदरकांड की भव्य प्रस्तुति आयोजित की गई। इस अवसर पर आकाशवाणी भागलपुर के प्रसिद्ध कलाकार सूरदास जी महाराज ने कथा और भजन के माध्यम से सुंदरकांड की प्रस्तुति दी जिससे पूरे गांव का माहौल भक्तिमय हो गया।
ध्वनी विस्तारक यंत्रों के माध्यम से वैदिक मंत्रों का उच्चारण और सुंदरकांड की मधुर ध्वनियां चारों दिशाओं में गूंजती रहीं जिससे क्षेत्र का वातावरण एक दिव्य अनुभव से ओतप्रोत हो गया। सूरदास जी महाराज की भक्तिमय वाणी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और वे लगातार झूमते हुए कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे।
इस आयोजन में आसपास के ठाकुरबाड़ी के साधु महंत भी शामिल हुए। कार्यक्रम में गांव के सभी ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। समाज की मंगल कामनाओं और सुखी भविष्य की कामना करते हुए आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में श्रोताओं की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी।
कार्यक्रम लगभग 5-6 घंटे चला जिसमें अंत में ठाकुरबाड़ी में आरती की गई और महाप्रसाद का वितरण किया गया। ग्राम कल्याण हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षक संजय कुमार, बबलू सिंह, पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि विनय कुमार, भोला सिंह, उमाकांत सिंह, गोपी रमन सिंह, राजकांत सिंह, चंद्रशेखर शर्मा, योगेंद्र सिंह सहित अन्य प्रमुख व्यक्तियों की सराहनीय भूमिका रही।