देवर से प्यार कर बैठी भाभी , किया ऐसा कांड हर कोई हैरान
- Post By Admin on Apr 08 2023

बांका: कहते है इशक एक ऐसी बीमारी है जो सही गलत कुछ नहीं देखती है. इश्क की वजह से लोग क्या कुछ नहीं कर जाते है. उन्हें सही गलत कुछ समझ नहीं आता है. और जब शादीशुदा पति पत्नी की जिंदगी में किसी तीसरे की एंट्री हो जाए तो मामला बहुत संदिग्ध बन जाता है. एक ताजा मामला बिहार के बांका से सामने आया है. जहां एक देवर भाभी के प्यार का दर्दनाक अंत हो गया. दरअसल बिहार के बांका जिले में दो बच्चों की मां का अपने ही देवर से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों की प्रेम कहानी इस कदर बढ़ चुकी थी कि दोनों जीने मरने की कसम खाने लगे थे. लेकिन दोनों की प्रेम कहानी की भनक घरवाओं को लग गयी. दोनों की प्रेम कहानी घरवालों को रास नहीं आई. इसके बाद घरवालों ने देवर की शादी कहीं और तय कर दी. शनिवार यानि आज उसका तिलक रस्म होना था. उससे पहले ही ऐसी खबर सामने आयी, जिससे घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई.
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों देवर भाभी ने पेड़ पर एक साथ लटक कर जान दे दी. यह मामला बांका जिले के सुईया थाना क्षेत्र के बरगुनिया का बताया जा रहा है. मृतकों की पहचान 30 वर्षीय सविता देवी जो दो बच्चो की मां है और 25 वर्षीय देवर रघु दास के रूप में हुई है. इस भयावह घटना से पूरा परिवार सकते में आ गया है. शादी वाले घाव में मातम छा गया है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पेड़ किनारे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहां मौजूद लोगों में से किसी ने पुलिस को सुचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शादी वाले घरों में मातम छा गया है.