सरायकेला में पुलिस उपमहानिरीक्षक ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा बैठक की
- Post By Admin on Nov 11 2024

सरायकेला : विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर सोमवार सुबह सरायकेला के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कोल्हान क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने आदर्श आचार संहिता के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन पर चर्चा की।
बैठक में सीआरपीएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षक, सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक और सीआरपीएफ की 157 बटालियन के कमांडेंट मौजूद रहे। चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।