मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

  • Post By Admin on Nov 26 2024
मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

रांची : मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में उपायुक्त वरुण रंजन ने 28 नवम्बर को मोरहाबादी मैदान में होने वाले मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। कार्यक्रम की व्यापकता को देखते हुए उपायुक्त ने समारोह के सफल और सुचारू आयोजन के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त वरुण रंजन ने पदाधिकारियों और सहयोगी अधिकारियों को समारोह की तैयारी के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां समय पर पूरी हो और आयोजन में किसी प्रकार की कोई अड़चन न आए।

इस बैठक में रांची जिले के तमाम आला अधिकारी और संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। जिन्होंने अपने-अपने विभागों से जुड़ी तैयारियों की जानकारी दी। उपायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम राज्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसे सफलता से आयोजित करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, बिजली, पानी, मंच निर्माण, मीडिया कवरेज और अन्य संबंधित व्यवस्थाओं की विस्तार से चर्चा की गई। सभी संबंधित विभागों को अपनी जिम्मेदारियों को प्राथमिकता से पूरा करने की हिदायत दी गई, ताकि कार्यक्रम के दिन किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।