राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता खेल भवन में डिप्टी सीएम करेंगे उद्घाटन

  • Post By Admin on Nov 02 2024
राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता खेल भवन में डिप्टी सीएम करेंगे उद्घाटन

लखीसराय : राज्य खेल प्राधिकरण विभाग द्वारा 19 वर्षीय बालक वर्ग का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता की मेजबानी की जिम्मेदारी लखीसराय को सौपा गया हैl जिला मुख्यालय गांधी मैदान के समीप खेल भवन में रविवार और सोमवार को दो दिवसीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता तैयारी की गई है l इसके लिए राज्य भर के सभी जिला से ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 2 नवंबर को खिलाड़ियों का जमघट लगना शुरू हो जाएगा l जबकि 3 नवंबर से बिधिवत रूप से खेल का प्रारंभ किया जाएगा l उद्घाटन  समारोह को लेकर डिप्टी सीएम सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा को आमंत्रित किया गया है l 3 से 4 नवम्बर तक अंडर-19 बालक का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन खेल भवन में संचालित किया जाएगा l पूरे राज्य से लगभग 400 से भी अधिक प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे l 

जिले में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान खेल भवन में जीतने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभागी होंगे l इस संबंध में कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह प्रभारी खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन ने बताया कि प्रतिभागियों के आवासन को लेकर व्यवस्थित सरकारी भवन की खोज की जा रही है l जबकि स्थानीय स्तर पर ताइक्वांडो से जुड़े प्रशिक्षकों, सरकारी विद्यालय के शारीरिक शिक्षकों को इस आयोजन में लगाया जाएगा l खेल भवन में इसके आयोजन को लेकर आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा दिया गया है l पिछले वर्ष शेखपुरा में आयोजित 19 वर्षीय बालक वर्ग प्रतियोगिता में लखीसराय को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ था l जिसके कारण स्थानीय ताइक्वांडो खिलाड़ियों में उत्साह चरण पर है l वहीं लखीसराय के खिलाड़ियों का लगातार प्रेक्टिस जारी है l