डिप्टी सीएम का लखीसराय दौरा, कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग
- Post By Admin on Nov 02 2024

लखीसराय : बिहार के उपमुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा शनिवार को जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। भाजपा नेता विकास आनंद ने बताया कि डिप्टी सीएम जिले के बड़हिया में स्थित काली घाट, जगदम्बा घाट और कॉलेज घाट का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद जिला अतिथि गृह होते हुए विधानसभा प्रधान कार्यालय में जन कल्याण संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। डिप्टी सीएम छठ पूजा की तैयारियों के संबंध में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। इस बैठक में छठ पूजा के दौरान घाटों के रखरखाव और व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।