लखीसराय में गरजे डिप्टी सीएम, कहा - अपराध करेगा तो जिंदा नहीं बचेगा

  • Post By Admin on Jul 19 2025
लखीसराय में गरजे डिप्टी सीएम, कहा - अपराध करेगा तो जिंदा नहीं बचेगा

लखीसराय : बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपने दो दिवसीय लखीसराय दौरे के दौरान अपराध और अराजकता पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अब राज्य में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं बची है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी— “जो बिहार में अपराध करेगा, वह जिंदा नहीं बचेगा।”

सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार "जीरो टॉलरेंस की नीति" पर काम कर रही है और अपराधियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई हो रही है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “बिहार अब नरसंहार, माफियाराज और गैंगवॉर की राजनीति से बाहर निकल चुका है। लेकिन कुछ लोग जानबूझकर माहौल बिगाड़ना चाहते हैं, जिन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”

प्रशासनिक बैठक में जताई नाराजगी

लखीसराय आगमन पर डिप्टी सीएम का भव्य स्वागत भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया। इसके बाद उन्होंने समाहरणालय स्थित सर्किट हाउस में जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ ग्रामीण कार्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। डिप्टी सीएम ने धीमी प्रगति पर कार्यपालक अभियंता को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि सभी योजनाएं तय समय पर पूरी हों, गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और जवाबदेही तय की जाए।

अपराध के खिलाफ सख्ती, बुलडोजर की भी चेतावनी

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कई गंभीर मामलों में एनकाउंटर हो चुके हैं और यदि जरूरत पड़ी तो बुलडोजर भी चलाया जाएगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जनता को सुरक्षित माहौल देना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

जनता को दिया भरोसा

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा, “कानून का राज स्थापित करना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम किसी भी सूरत में बिहार को दोबारा अराजकता की आग में नहीं झुलसने देंगे।”

डिप्टी सीएम का यह दौरा न केवल प्रशासनिक समीक्षा का अवसर रहा, बल्कि राजनीतिक संदेश देने का भी मंच बन गया, जिसमें उन्होंने साफ कर दिया कि बिहार में अब अपराध या अराजकता के लिए कोई जगह नहीं बची है।