उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सुनी जनता की समस्याएँ, दिए त्वरित समाधान के निर्देश
- Post By Admin on Aug 17 2025
.jpg)
लखीसराय : लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के हलसी प्रखंड अंतर्गत सांढ़ माफ पंचायत के शिवसोना गांव में रविवार को आयोजित जन कल्याण संवाद कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनता के कल्याण के लिए निरंतर कार्यरत है। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए घोषणा की कि लखीसराय में शीघ्र ही सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। साथ ही प्रत्येक परिवार को 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 की जाएगी और अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ रोजगार सृजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए उद्योग, रोजगार और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए विशेष सब्सिडी और फंड उपलब्ध कराया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा— “जन संवाद केवल सुनवाई का मंच नहीं, बल्कि विकास और विश्वास का सेतु है। लखीसराय की जनता का सहयोग और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी शक्ति है।”
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, भूतपूर्व जिलाध्यक्ष देवानंद साहू, विधानसभा प्रभारी संजय सिंह, हलसी पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन, जिला महामंत्री प्रमोद कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष नरोत्तम कुमार, नवीन सिंह, चंदन कुमार, जिला मंत्री हिमांशु पटेल, मीडिया प्रभारी अजय कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।