भ्रष्टाचार के विरोध में उपसभापति का आमरण अनशन शुरू
- Post By Admin on Oct 18 2024
लखीसराय : जिला मुख्यालय पुरानी बाजार नगर परिषद कार्यालय के समक्ष शुक्रवार से नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नगर परिषद के उपसभापति शिव शंकर राम द्वारा आमरण अनशन कार्यक्रम शुरू कर दिया गया हैI दर्जनों महिला पुरुष के साथ सभापति कार्यपालक अभियंता के क्रियाकलाप पर आक्रोश और विरोधपूर्ण नारेबाजी के साथ अनशन जारी हैI
इस संबंध में उपसभापति ने कहा कि डायरेक्ट पब्लिक से चुनाव होने को लेकर सभापति पूरी तरह बेलगाम होकर कार्यपालक पदाधिकारी के मिली भगत से दिन रात पब्लिक की गाढ़ी कमाई के लूट खसोट में लगे हुए हैंI इन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि पूर्व में भी यह सभापति रह चुके हैं परंतु वर्तमान में स्थिति काफी बदत्तर हो चुकी हैI पूरा शहर जल जमाव की समस्या से ग्रस्त है और गंदगी का साम्राज्य पसरा हुआ हैI आउटसोर्स के नाम पर एजेंसी के चयन से लेकर सफाई कर्मियों के मजदूरी का भुगतान तक में सभापति के मेल से लूट का साम्राज्य कायम हैI डीएम द्वारा अनशन रोकने को लेकर जारी पत्र के संबंध में इन्होंने कहा कि 15 दिन पूर्व दिए गए पत्र का जवाब कार्यक्रम के पूर्व संध्या डिजिटल प्लेटफार्म से प्राप्त होना एक साजिश के तहत पब्लिक के बीच बदनाम करने की नियत से उठाया गया कदम प्रतीत होता हैI