महाकुंभ धर्म यात्रा के पहले जत्थे का प्रस्थान, 52 सनातनी भक्त पहुंचे प्रयागराज

  • Post By Admin on Jan 23 2025
महाकुंभ धर्म यात्रा के पहले जत्थे का प्रस्थान, 52 सनातनी भक्त पहुंचे प्रयागराज

मुजफ्फरपुर : अन्तर्राष्ट्रीय सनातन हिन्दू वाहिनी के तत्वावधान में 22 से 30 जनवरी तक आयोजित महाकुंभ धर्म यात्रा का पहला जत्था बुधवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन से प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे में 52 महिला और पुरुष सनातनी भक्त शामिल हैं, जो पवन एक्सप्रेस के माध्यम से झुंसी तक पहुंचेंगे। फिर, वे गुरुवार को प्रयागराज पहुंचेकर महाकुंभ में निःशुल्क भोजन, आवास, चिकित्सा एवं अन्य सेवाओं का लाभ लेंगे।

वाहिनी प्रमुख आचार्य चन्द्र किशोर पाराशर ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य कुम्भ के प्रति फैलाए जा रहे भ्रम को समाप्त करना और भक्तों को सुरक्षित एवं संगठित रूप से महाकुंभ में पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आवास की व्यवस्था केवल 17 लाख यात्रियों के लिए है। जबकि कई लाखों लोग खुले आकाश में रहकर पूजा करते हैं। इस कारण केवल पंजीकृत यात्रियों को संस्था की ओर से निःशुल्क सेवा प्रदान की जाएगी।

आचार्य पाराशर ने महाकुंभ यात्रा के आयोजन की विशेषता बताते हुए कहा कि यह संस्था द्वारा किया गया एकमात्र प्रयास है। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 22 फरवरी को दूसरी महाकुंभ धर्म यात्रा मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी।