मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित
- Post By Admin on Jan 08 2025
लखीसराय : बीते मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की प्रगति और कार्यों की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में वन प्रमंडल, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, आपूर्ति, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, गव्य विकास, सहकारिता, राज्य खाद्य निगम और सिंचाई प्रमंडल कार्यालय के अधिकारियों ने भाग लिया। समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने सभी विभागों के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की और आगामी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों की पहचान करना और उनका समाधान सुनिश्चित करना था। जिला पदाधिकारी मिश्र ने जिले में चल रही योजनाओं और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी साझा की।