माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में दंत जांच शिविर आयोजित, टेली-डेंटिस्ट्री सेवा की भी शुरुआत
- Post By Admin on May 24 2025

लखीसराय : माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, लखीसराय में शनिवार को एक भव्य दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस मौके पर टेली-डेंटिस्ट्री सेवा की भी शुरुआत की गई, जो डिजिटल माध्यम से दंत चिकित्सा सलाह प्रदान करेगी।
शिविर का उद्घाटन प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. उदय शंकर ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संजीव कुमार स्नेही (चेयरमैन), विजेता स्नेही (सचिव, माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल), समाजसेवी अमरजीत देवगन, कुशल युवा केंद्र के निदेशक चंद्रप्रकाश, गणेश कुमार, पिंटू सिंह और सेवानिवृत्त केंद्रीय विद्यालय शिक्षक वाल्मीकि प्रसाद सिन्हा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
विशेष अतिथि के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर चार्ली चैपलिन उर्फ राजन कुमार ने अपनी प्रेरणादायक उपस्थिति दी, वहीं कला क्षेत्र से कपनेश्वरी ने अपनी जीवंत कला प्रस्तुति से कार्यक्रम को और भी खास बनाया।
डॉ. उदय शंकर ने दंत स्वास्थ्य की महत्वपूर्ण बातें साझा करते हुए बच्चों और उपस्थितजनों को प्रतिदिन दो बार ब्रश करने, संतुलित आहार लेने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी। उन्होंने बिना डॉक्टर की सलाह के दवाओं के उपयोग से होने वाले खतरों के प्रति भी आगाह किया। इसके अलावा, दांतों की सफाई की सही तकनीक, कैविटी से बचाव के उपाय और मुख कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों के बारे में भी विस्तार से बताया।
टेली-डेंटिस्ट्री सेवा के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. शंकर ने बताया कि अब देश के किसी भी हिस्से से 7050 49405 नंबर पर कॉल या मैसेज के माध्यम से दंत समस्याओं की जानकारी दी जा सकती है और चिकित्सक ई-प्रिसक्रिप्शन के जरिये दवाइयां उपलब्ध कराएंगे। यह सेवा खासकर आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय और जागरूकता की कमी वाले मरीजों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी। साथ ही, जो मजदूर दूर-दराज के राज्यों में हैं और भाषा या दूरी के कारण चिकित्सकों से संपर्क नहीं कर पाते, उनके लिए यह सेवा राहत का स्रोत बनेगी।
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल द्वारा आयोजित यह दंत जांच शिविर और टेली-डेंटिस्ट्री सेवा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और डिजिटल माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।