भामा साह की 478वीं जयंती पर प्रतिमा स्थापना और राष्ट्रीय अवकाश की उठी मांग

  • Post By Admin on Apr 29 2025
भामा साह की 478वीं जयंती पर प्रतिमा स्थापना और राष्ट्रीय अवकाश की उठी मांग

लखीसराय : स्थानीय सम्राट अशोक भवन में मंगलवार को राष्ट्रनायक, महादानवीर भामा साह की 478वीं जयंती समारोह का आयोजन राष्ट्रीय वैश्य महासभा एवं राष्ट्रीय तेली साहू संगठन के संयुक्त तत्वावधान में धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भामा साह एकेडमी के डायरेक्टर शंभु प्रसाद साह ने की, जबकि मंच संचालन वैश्य समाज के युवा नेता दीपक वर्मा ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत भामा साह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई, इसके उपरांत विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। वैश्य समाज के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र प्रसाद साहू ने भामा साह को "महा पराक्रमी राष्ट्रनायक" बताते हुए उनके योगदान को याद किया, वहीं मजदूर नेता मोती साव ने लखीसराय में भामा साह के नाम पर एक चौक और मूर्ति स्थापित करने की मांग रखी।

सभा में वार्ड पार्षद जयप्रकाश गुप्ता, मनोज कुमार मानो, देवनंदन साह, रामानंद साह और बबलू साह समेत कई वक्ताओं ने समाज की एकजुटता और संगठन की मजबूती पर बल दिया।

राष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद सुनील कुमार ने अपने जोरदार संबोधन में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से दिल्ली में भामा साह की प्रतिमा स्थापित करने तथा उनकी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा, "महाराणा प्रताप की लाज बचाने वाले भामा साह को इतिहास में वह स्थान नहीं दिया गया, जिसके वे वास्तविक हकदार हैं। वैश्य समाज से ही देश की आर्थिक धारा चलती है, लेकिन आज भी उसे उपेक्षित किया जा रहा है।"

सुनील कुमार ने वैश्य समाज की 56 जातियों को एकजुट होकर सशक्त आंदोलन खड़ा करने का आह्वान किया और कहा कि "कुछ लोग मनुवादी सोच में फंसकर समाज की शक्ति को विभाजित कर रहे हैं, जिन्हें अब पहचानने की जरूरत है।"

सभा को सुधीर पासवान, चंद्रदेव साव समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया और भामा साह के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।