मोतीपुर स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग तेज, विधानपार्षद ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

  • Post By Admin on Jan 07 2026
मोतीपुर स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग तेज, विधानपार्षद ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

मोतीपुर : तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधानपार्षद वंशीधर ब्रजवासी ने मोतीपुर रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रेल मंत्री को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने मोतीपुर स्टेशन की महत्ता को रेखांकित करते हुए यात्रियों की सुविधा और क्षेत्रीय विकास के हित में कई लंबी दूरी की ट्रेनों को ठहराव देने का आग्रह किया है।

विधानपार्षद ने राप्ती गंगा एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस, पोरबंदर एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, मारुआडीह एक्सप्रेस, चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, राधिकापुर–आनंद विहार एक्सप्रेस तथा भागलपुर–गांधीधाम एक्सप्रेस का मोतीपुर स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की है।

पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि मोतीपुर स्टेशन उनके क्षेत्राधिकार के अंतर्गत एक अत्यंत महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। इस क्षेत्र में मेगा फूड पार्क सहित कई औद्योगिक इकाइयों का तेजी से विकास हो रहा है, जिससे यात्रियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। ऐसे में ट्रेनों का ठहराव न केवल आम यात्रियों, छात्रों और कामगारों के लिए सहायक होगा, बल्कि उद्योग-व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।

विधानपार्षद वंशीधर ब्रजवासी ने रेल मंत्रालय से इस मांग पर सकारात्मक विचार करते हुए शीघ्र निर्णय लेने का अनुरोध किया है, ताकि क्षेत्रवासियों को बेहतर रेल सुविधाओं का लाभ मिल सके।