बालू मजदूर के निधन पर आर्थिक सहायता की मांग
- Post By Admin on Jun 09 2024

लखीसराय : जिले के किउल थाना क्षेत्र के वृंदावन ग्रामवासी बालू मजदूर के धसान के दौरान बालू से दबकर मौत मामले को काफी दुखद बताते हुए लोजपा रामविलास के प्रदेश स्तरीय नेता जॉन मिल्टन पासवान ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग की है।
श्री पासवान ने इस संबंध में कहा है कि मृतक मजदूर जनता पासवान काफी निर्धन परिवार से आते हैं। इनके परिजनों को श्रम संसाधन विभाग एवं बाल कल्याण विभाग से मजदूरों को दुर्घटना में मृत्यु के उपरांत परिजनों को मिलने वाली आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए। साथ ही साथ इन्होंने जोर देते हुए कहा कि किऊल नदी बालू व्यवसाय में स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता के साथ रोजगार देने में जिला प्रशासन को आगे आना चाहिए।