फुटपाथी दुकानदारों के विस्थापन पर गहरी चिंता, समाधान के लिए प्रदर्शन की तैयारी

  • Post By Admin on Mar 02 2025
फुटपाथी दुकानदारों के विस्थापन पर गहरी चिंता, समाधान के लिए प्रदर्शन की तैयारी

लखीसराय : जिला प्रशासन द्वारा फुटपाथी दुकानदारों को हटाए जाने से उपजी बेरोजगारी और भुखमरी की समस्या को लेकर रविवार को नया बाजार किउल नदी पथला घाट स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता माकपा नेता मोती साह ने की, जिसमें दुकानदारों के समक्ष उत्पन्न कठिनाइयों और उनके समाधान पर गहन चर्चा हुई।  

बैठक में वार्ड पार्षद व पूर्व छात्र नेता सुनील कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन चाहें तो ‘आधा मेरा, आधा तेरा’ की नीति अपनाकर इन दुकानदारों को भूखमरी से बचा सकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि जब तक प्रशासन उनके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करता, तब तक उन्हें काम करने की अनुमति दी जानी चाहिए।  

इस मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने और आगामी रणनीति तय करने के लिए एक और बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में समाजसेवी विनोद राउत, राहुल रुद्र, फुटपाथी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कैलाश दास, नंदकिशोर प्रसाद, गणेश गुप्ता, केदार दास, रवि कुमार, राम लहेरी, संजय दास समेत दर्जनों दुकानदार मौजूद रहे।