जिला लगोरी संघ की बैठक में रेफरी प्रशिक्षण कैंप आयोजित करने का निर्णय
- Post By Admin on Mar 24 2025

लखीसराय : जिला लगोरी संघ की दो दिवसीय बैठक सोमवार को नाथ पब्लिक स्कूल परिसर में संपन्न हुई। बैठक में बिहार राज्य लगोरी संघ के सचिव रणधीर कुमार का भव्य स्वागत किया गया। भगत सिंह की जयंती के अवसर पर उनके विचारों से प्रेरणा लेते हुए बैठक में निर्णय लिया गया कि लखीसराय जिले के सभी प्रखंडों में महाभारत कालीन खेल लगोरी को विस्तार देने के लिए रेफरी प्रशिक्षण कैंप का आयोजन जल्द किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ अध्यक्ष नाथ अमिताभ ने कहा कि यह खेल बच्चों के लिए स्फूर्ति और बल प्रदान करने वाला है और इसे गाँव-गाँव तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस खेल के माध्यम से युवाओं में खेल भावना का विकास होगा और पारंपरिक खेलों को भी नया जीवन मिलेगा। संघ के सचिव ज्वाला जी ने भगत सिंह की शहादत को याद करते हुए उनके विचार और चिंतन सबके सामने रखे और युवाओं से प्रेरणा लेने की अपील की। बैठक में मौजूद खेल प्रेमी मनीष कुमार, अरविंद कुमार, चुन्नू भाई और हरिशंकर जी ने अपने विचार रखे और सभी ने आगामी रेफरी प्रशिक्षण कैंप में अपना सहयोग देने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में जमुई के रेफरी श्याम कुमार और बेगूसराय के रेफरी शिवकुमार जी ने भी युवाओं को लगोरी खेल के टिप्स दिए और खेल के तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी।कार्यक्रम का समापन राज्य सचिव रणधीर कुमार के संबोधन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने लगोरी खेल को गांव-गांव तक पहुंचाने के अपने प्रयासों की विस्तार से चर्चा की। बैठक में अनिल प्रसाद सिंह, विकास कुमार, सौरभ कुमार, अशोक कुमार, अंकुश कुमार, नैतिक शर्मा और तेजस कुमार समेत कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे।