बीडी राम की पहल पर स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का परिचालन जारी रखने का निर्णय
- Post By Admin on Dec 04 2024

पलामू : पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम की पहल के बाद रेलवे बोर्ड ने 2 दिसंबर से 10 जनवरी 2025 तक ठंड में कोहरे का हवाला देकर बंद करने का प्रस्तावित निर्णय वापस ले लिया है। अब हटिया - आनंद विहार अप-डाउन झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12873/12874) का परिचालन जारी रहेगा। इस ट्रेन का परिचालन पलामू एवं गढ़वा जिले के यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण है। जो दिल्ली एवं अन्य प्रमुख शहरों से जुड़ी सुविधाओं का लाभ लेते हैं।
सांसद बीडी राम ने इस मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर ट्रेन के परिचालन को बनाए रखने की अपील की थी। उन्होंने पत्र लिखकर कहा था कि स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से पलामू और गढ़वा जिलों के लोग खासकर छात्र-छात्राएं, व्यवसायी और मरीज, महत्वपूर्ण चिकित्सा संस्थानों तक पहुंचने के लिए इस ट्रेन का उपयोग करते हैं। सांसद ने यह भी कहा कि यह ट्रेन इन जिलों के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। खासकर जब ये जिले आकांक्षी जिलों की सूची में शामिल हैं।
सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के पुराने और बेतुके निर्णयों को समाप्त करने के संदर्भ में इस फैसले को सराहा। उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के परिचालन से यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलती है और यह निर्णय क्षेत्रीय लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा। बुधवार को सांसद बीडी राम ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के प्रति आभार जताया।