संग्रहालय की प्रासंगिकता विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित
- Post By Admin on May 23 2024

लखीसराय : गुरुवार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के अन्तर्गत, लखीसराय संग्रहालय भवन सभागार में कार्यक्रम के छठे दिन 'संग्रहालय की प्रासंगिकता' विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लखीसराय जिले के सरकारी एवं निजी सहित पड़ोसी जिले जमुई के स्वामी विवेकानंद आवासीय विद्यालय सिमुलतला आदि के कुल 225 अभिभावकों, छात्र/छात्राओं एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए संग्रहालयाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार यादव ने आज के विषय 'संग्रहालय की प्रासंगिकता' का विषय प्रवेश कराते हुए अपने सारगर्भित उद्गार व्यक्त किया। तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डॉ. मनोज कुमार चौधरी ने पहली से बारहवीं तक के बच्चों को तीन स्तरों में बांटकर क्रमश: पहली से पांचवी, छठी से आठवीं तथा नौवीं से बारहवी में बांट कर आरोही क्रम में सर्वप्रथम पहली से पांचवी तक के बच्चों को मंच पर बुलाकर पक्ष-विपक्ष में बच्चों के विचार आमंत्रित किए। तत्पश्चात छठी से आठवीं तक के बच्चों को बुलाया गया। इस स्तर के बच्चों ने भी प्रभावी तरीकों से अपने विचार रखे। अन्त में वरीय स्तर के बच्चों को बुलाया गया। इन बच्चों ने बड़े ही मजेदार अंदाज में उत्साहित होकर, तार्किक तरीके से अपने विचारों की प्रस्तुती की । दर्शकदीर्घा से लगातार तालियों की गड़गड़ाहट होती रही।
लखीसराय सहित जमुई जिले सिमुलतला से आए दुए प्राचार्यों, शिक्षकों, अभिभावकों छात्र-छात्राओं सभी ने कार्यक्रम की मुलकंठों से सराहना की। साथ ही इस तरह के कार्यक्रम बराबर निरंतर आयोजित किये जाने की अपील संग्रहालयाध्यक्ष की। संग्रहालयध्यक्ष ने प्रतिभागियों की प्रतिमा से प्रभावित होकर अपनी सहमति प्रदान की। उपस्थित जनों ने इस प्रभावशाली ज्ञानवर्धक कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। बीच-बीच में चुटकुले तथा ज्ञानवर्धक संस्मरणों से मंच संचालक ने प्रतिभागियों का मनोरंजन किया।
मौके पर बालगुदर +2 उच्च विद्यालय के श्री संजय कुमार, श्री मती रश्मि प्रभा, श्री मधुसूदन प्रसाद, श्री मती अजीज फातमा सहित प्रज्ञा किया बिहार के निदेशक' श्री रंजन कुमार सहित संग्रहालय सभी कर्मी उपस्थित थे।