फंदे से लटकता मिला 28 वर्षीय युवक का शव

  • Post By Admin on May 12 2024
फंदे से लटकता मिला 28 वर्षीय युवक का शव

लखीसराय : जिले के कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पचना रोड स्थित संसार पोखर मोहल्ला में 28 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना कबैया थाना को दी गई। जिस पर कबैया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच मे जुट गई। फिलहाल पुलिस ने दरवाजे को खोलकर शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है।

मृतक की पहचान जमुई जिले के सिकंदरा थाना अंतर्गत हुसैनीगंज गांव निवासी बालेश्वर मोदी के 28 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार मोदी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार मृतक लखीसराय में किराए के मकान में रहता था और पिकअप वैन चला कर अपनी आजीविका चलाता था। सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों द्वारा घर पर फोन कर इस बात की सूचना दी गई कि आपके भाई ने अपने कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी है जिसके बाद हम लोग लखीसराय पहुंचे तो अपने भाई के शव को फंदे से लटकता देखा। जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।