मुजफ्फरपुर में 26 सितंबर को होगा डांडिया धमाल, समर्पण रिज़ॉर्ट बनेगा रंगारंग महफ़िल का गवाह
- Post By Admin on Sep 22 2025

मुजफ्फरपुर : शहर के मनोरंजन प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। बटरफ्लाई इवेंट्स इस बार भी लेकर आ रहा है डांडिया धमाल 2025। यह आयोजन 26 सितंबर को शाम 6 बजे से समर्पण रिज़ॉर्ट, बाकरपुर गोबरसही, सकरी रोड में होगा।
इस खास मौके पर भोजपुरी की मशहूर एक्सप्रेशन क्वीन आस्था सिंह अपनी परफ़ॉर्मेंस से डांडिया की धुन पर सभी को झूमने पर मजबूर करेंगी। वहीं रेड बुल के ऑफिशियल डीजे, डीजे अभिनव धमाकेदार बीट्स के साथ माहौल में जोश भरेंगे। कार्यक्रम का संचालन एंकर शैली मिश्रा करेंगी। कार्यक्रम में लाइव फोटोग्राफी, विभिन्न फूड स्टॉल्स, डीजे और ढोल बिट्स का पूरा आनंद दर्शकों को मिलेगा। साथ ही आयोजकों की ओर से स्नैक्स और पिकअप-ड्रॉप सर्विस बिल्कुल फ्री उपलब्ध कराई जाएगी। समर्पण रिज़ॉर्ट के विशाल मैदान में एक साथ 2-3 हजार लोगों के झूमने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल दर्शकों में से 10 लकी विनर्स को वाशिंग मशीन, कूलर, मिक्सर, वॉल फैन जैसे आकर्षक उपहार दिए जाएंगे।
आयोजकों ने मुजफ्फरपुर वासियों से अपील की है कि इस डांडिया धमाल का हिस्सा जरूर बनें और टिकट बुकिंग के लिए दिए गए नंबर 7370935000 पर संपर्क करें।