दलित सेना का गठन, रालोजपा का प्रारंभिक सदस्यता अभियान आयोजित

  • Post By Admin on Feb 17 2025
दलित सेना का गठन, रालोजपा का प्रारंभिक सदस्यता अभियान आयोजित

समस्तीपुर : रविवार को रालोजपा जिला कार्यालय, रामबाबू चौक पर दलित सेना का प्रारंभिक सदस्यता अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दलित सेना के जिला अध्यक्ष राजा पासवान ने की।

कार्यक्रम में कई स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दलित सेना के संगठन में अपनी प्रारंभिक सदस्यता ग्रहण की। इनमें राजेश कुमार दास, पंकज कुमार, बिट्टू झा, सुरज पासवान, गोलू सिंह, विजय कुमार दास, रवि कुमार झा, अनमोल वर्मा, राजीव चौपाल सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

राजा पासवान ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि दलित सेना का गठन समाज के कमजोर वर्ग के अधिकारों की रक्षा करने, उनके लिए आवाज उठाने और उन्हें सामाजिक न्याय दिलाने के उद्देश्य से किया गया है। 

उन्होंने बताया कि संगठन का विस्तार तेजी से किया जाएगा ताकि समाज के हर वर्ग को इसके लाभ मिल सकें। कार्यक्रम में दलित सेना के कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती और विस्तार के लिए संकल्प लिया और स्थानीय समुदायों में जागरूकता फैलाने की दिशा में काम करने का आश्वासन दिया।