डीएवी स्कूल में दीपावली और छठ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से मोहा सबका मन
- Post By Admin on Oct 29 2024

लखीसराय : विद्यापीठ चौक के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, बड़हिया में मंगलवार को दीपावली और छठ पर्व पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने गीत, नृत्य और रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेकर त्योहारों की खुशियों को साझा किया। मुख्य अतिथि एसडीएम चंदन कुमार और प्राचार्य डॉ. निरंजन कुमार ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में रंग-बिरंगी सजावट, तोरण द्वार और सुंदर रंगोली ने माहौल को भव्यता दी। बच्चों ने दीपावली और छठ के गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किए। एलकेजी और यूकेजी के बच्चों साक्षी, सिद्धि, आरोही, सांवी, कार्तिक, अमृता, लोनका, अनोखी और आयुष ने "राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी" गीत पर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। दूसरी कक्षा के छात्र आदित्य राज ने दीपावली पर हिंदी में भाषण दिया l जबकि पहली की छात्रा समृद्धि ने अंग्रेजी में भाषण देकर उत्सव के महत्व को बताया।
छठ पर्व के गीत "सामा चकेबा" पर आठवीं और नवमी कक्षा की छात्राओं स्वस्ति, दीक्षा, शीतल, सौम्या, अर्पिता, नव्या, अनु, साक्षी और मनीषा ने सुमधुर नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों ने "केलवा के पात पर उगेल सूरज मल" लोकगीत पर भी शानदार प्रस्तुति दी l जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
एसडीएम चंदन कुमार ने बच्चों के रचनात्मक प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें पर्वों के महत्व को समझने का अवसर प्रदान करते हैं। प्राचार्य डॉ. निरंजन कुमार ने दीपावली और छठ पूजा के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को पर्व को सावधानी से मनाने की सलाह दी।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में दिवाली और छठ की थीम पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। तृतीय से पंचम स्तर में अवनी, अभिनव और अनंत, छठी से आठवीं स्तर में साक्षी, मोहिना और तृप्ति, तथा नवमी से 12वीं स्तर में चौताली भारद्वाज, रिया राज और स्नेहा सृष्टि ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। बच्चों ने दीपावली से संबंधित कार्ड की प्रदर्शनी भी लगाई l जिसे सभी ने खूब सराहा l अंत में शिक्षिका कंचन श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन और शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया।