चुनाव ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान को लगी गोली, रांची रेफर

  • Post By Admin on Nov 13 2024
चुनाव ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान को लगी गोली, रांची रेफर

पलामू : विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान संतोष कुमार यादव को बुधवार अहले सुबह पिकेट में एक्सीडेंटल फायरिंग में गोली लग गई। गोली उनके सिर में लगी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें तुरंत मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, पलामू में भर्ती करवाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया।

आपको बता दे कि, सीआरपीएफ जवान संतोष कुमार यादव बिहार के निवासी हैं। जवान लातेहार के लाभर क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी पर तैनात थे। घटना की जानकारी मिलते ही पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश, सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन और सीआरपीएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे और जवान का हालचाल जाना। घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची के बड़े अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।