किऊल स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़, आरपीएफ ने यात्रियों को किया सतर्कता 

  • Post By Admin on Feb 17 2025
किऊल स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़, आरपीएफ ने यात्रियों को किया सतर्कता 

लखीसराय : किऊल स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। विभिन्न ट्रेनों में श्रद्धालु एवं यात्री एक साथ यात्रा कर रहे हैं। इनमें गाड़ी संख्या 13241 अप (बांका राजेंद्रनगर), 13331 अप (धनबाद इंटरसिटी), 12317 अप (अकालतख्त) और 22197 अप (प्रथम स्वतंत्रता संग्राम) शामिल हैं, जिनमें पटना और प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु भी यात्रा कर रहे हैं।

आरपीएफ किऊल ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे गाड़ी में चढ़ने के दौरान आपाधापी न करें। गाड़ी पर्याप्त समय तक रुकती है, इसलिए यात्रियों को इतमीनान से चढ़ने का समय है। आरपीएफ किऊल स्टेशन पर यात्री सुरक्षा के लिए लगातार सतर्क और सहायता के लिए तत्पर है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। आरपीएफ ने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने की अपील की है।