अमरपुर में दो दिवसीय काली पूजा में उमड़ रही भीड़

  • Post By Admin on Nov 02 2024
अमरपुर में दो दिवसीय काली पूजा में उमड़ रही भीड़

बांका : बांका जिले के अमरपुर प्रखण्ड अंतर्गत कुल्हड़ियां गांव में श्री श्री 108 पूजा समिति की ओर से दो दिवसीय मां काली पुजा - अनुष्ठान सह मेला का शुक्रवार को विधिवत श्रीगणेश किया गया. मुख्य पुजारी उमेश झा उर्फ पग्गों बाबा के द्वारा वैदिक विधि - विधान से पूजा एवं अनुष्ठान की प्रक्रिया पूरी की गई. सन् 1823 में स्थापित यह काली मंदिर शक्तिपीठ के रूप में भी प्रसिद्ध है. इस मंदिर का इतिहास काफी पुराना है. संत कुल्हाडी बाबा के नाम पर ही इस गांव का नाम कुल्हड़िया पड़ा. यह गांव संतों की पावन भूमि रही है. बड़े - बड़े संत "तंत्र विद्या" की सिद्धि प्राप्ति के लिए इस गांव में आते थे. गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि एक ऐसा भी समय था जब इस गांव के हर घर में मंत्र और तंत्र की दीक्षा प्राप्त तांत्रिक हुआ करता था. वे लोग अपनी तंत्र विद्या का प्रयोग हमेशा जन कल्याण के लिए किया करते थे. इसलिए इस गांव को कमरू भी कहा जाता है. कालांतर में आधुनिकीकरण ने इस प्राचीन विद्या से लोगों को दूर कर दिया. गांव के नवयुवक आज अपनी इस गौरवपूर्ण इतिहास को पूरी तरह से भूल चुके हैं. स्थानीय ग्रामीण अनिल झा, डोमन दास और देवेन्द्र सिंह के निर्देशन में मेला का आयोजन किया गया है.

मेले की विधि-व्यवस्था के लिए कुशल युवा टीम गठित

 मेले में विधि-व्यवस्था बनी रहे इसके लिए "कुशल युवा" टीम का गठन किया गया है. टीम में धनंजय सिंह, मृत्युंजय झा, पंकज ठाकुर, टुन्नी झा,प्रकाश दास, प्रशांत यादव, सुभाष यादव, सुभाष झा, सत्यम झा, नितिन झा, प्रहलाद दास, देवेन्द्र दास, गौतम दास, राजेश दास को शामिल किया गया है. जबकि वोलेंटरी टीम में वरूण कुमार दास,अभिनव दास, संजीत सिंह,सूरज कुमार, निखिल प्रकाश भारती,दीपक साह, विपीन कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, सिंटू पासवान, एतवारी कुमार सुमन सहित अन्य युवा सक्रिय सदस्य शामिल हैं. कालिका नाट्य कला परिषद् के सुनहरे मंच पर प्रथम रात्रि एक सामाजिक ड्रामा "खण्डर" का मंचन किया जाएगा जबकि दूसरे दिन  "मिटा डालों दहेज के लुटेरों को" नामक नाटक का मंचन रामसेवक दास के निर्देशन में किया जाएगा. नृत्य और संगीत से मेले के मंच को मुंगेर से आये "अमन डांस ग्रुप" सजाएगा. मेले के सफ़ल आयोजन के लिए समिति के वरीय पदाधिकारी सुग्रीव दास,राजू सिंह,रामाधीन दास, देवेन्द्र सिंह एवं मौली झा सहित अन्य लोग लगातार निगरानी कर रहे हैं. किसी प्रकार का अनहोनी नहीं हो इसके लिए मेला स्थल और मंदिर परिसर पुलिस बल को तैनात किया गया है.