बालगुदर में सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
- Post By Admin on Dec 24 2024
 
                    
                    लखीसराय : रेडक्रॉस सोसायटी और रोटरी क्लब लखीसराय के संयुक्त तत्वावधान में बालगुदर मध्य विद्यालय में हृदयाघात और सांस रुकने की स्थिति में सीपीआर (कार्डियोपल्मनरी रिससिटेशन) देने का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व रेड क्रॉस सोसायटी के फाउंडर चेयरमैन सह राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ. रामानुज प्रसाद सिंह ने किया।
कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन सह रोटरी क्लब के सत्राध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह और पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार ने बच्चों और शिक्षकों को आकस्मिक स्थिति में जीवन बचाने के इस महत्वपूर्ण कौशल के बारे में जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस प्रयास के लिए रेड क्रॉस और रोटरी क्लब का आभार व्यक्त करते हुए इसे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी बताया।