कॉमरेड सदानंद कुमार को भाकपा (माले) ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, जन आंदोलनों में योगदान को किया याद

  • Post By Admin on Apr 17 2025
कॉमरेड सदानंद कुमार को भाकपा (माले) ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, जन आंदोलनों में योगदान को किया याद

लखीसराय : भूतपूर्व एसएफआई जिला सचिव एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पूर्व जिला कमिटी सदस्य कॉमरेड सदानंद कुमार को श्रद्धांजलि देने हेतु गुरुवार को लखीसराय के कबैया रोड स्थित उनके आवास पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा (मार्क्सवादी) की लखीसराय जिला कमिटी ने किया।

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कॉमरेड सुधीर यादव ने की, जबकि संचालन दीपक वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सभा में पार्टी कार्यकर्ताओं, उनके सहयोगियों, परिवारजनों और शुभचिंतकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

गौरतलब है कि 5 अप्रैल 2025 को कॉमरेड सदानंद कुमार का असमय निधन उनके निवास पर हो गया था। वे 1985 में छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) से जुड़े और जल्द ही जिला सचिव बने। छात्र जीवन से ही उन्होंने शिक्षा, रोजगार और छात्र हितों के लिए कई आंदोलनों का नेतृत्व किया। इसके बाद वे डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) के दो बार जिला सचिव और अखिल भारतीय किसान सभा के सक्रिय सदस्य भी रहे। जीवनपर्यंत वे सीपीएम के सदस्य बने रहे और दो बार जिला कमिटी में रहे।

वक्ताओं ने उन्हें एक हसमुख, सरल, स्वाभिमानी और संघर्षशील कार्यकर्ता के रूप में याद किया, जिन्होंने जीवनभर दलित, आदिवासी, शोषित और पीड़ित वर्गों के हक के लिए लड़ाई लड़ी। उपस्थित नेताओं ने कहा कि उनका जाना संगठन और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। 

सभा में उपस्थित सभी लोगों ने कॉमरेड सदानंद कुमार के अधूरे सपनों को पूरा करने और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सीपीएम के वरिष्ठ नेता मोती साव, सीपीआई के जिला परिषद सदस्य रविविलोचन वर्मा, शिवदानी सिंह बच्चन, रणजीत कुमार अजित, मनोज मेहता, अमर्त्य सेन, एआईवाईएफ के राष्ट्रीय सचिव रौशन कुमार सिन्हा, रामपाल मांझी, सुरेश वर्मा, कैलाश यादव सहित दर्जनों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम में दिवंगत कॉमरेड की पत्नी सुनीता देवी, पुत्री शिवानी कुमारी सहित पूरा परिवार उपस्थित रहा, जिन्हें सभी ने ढाढ़स बंधाया और समर्थन का आश्वासन दिया।