बुनियादी सुविधाओं की बहाली को लेकर माकपा का धरना प्रदर्शन, शहीद चंद्रशेखर को दी गई श्रद्धांजलि

  • Post By Admin on Feb 28 2025
बुनियादी सुविधाओं की बहाली को लेकर माकपा का धरना प्रदर्शन, शहीद चंद्रशेखर को दी गई श्रद्धांजलि

लखीसराय : शहीद चंद्रशेखर के शहादत दिवस पर माकपा के द्वारा बुनियादी सुविधाओं की बहाली की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम शुक्रवार को जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित सदर प्रखंड कार्यालय के समक्ष हुआ। माकपा लोकल कमेटी के सचिव रामदयाल साव की अध्यक्षता में हुए इस धरना प्रदर्शन में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद चंद्रशेखर आजाद के 94वें शहादत दिवस के अवसर पर शोक सभा आयोजित कर की गई। सभी उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीद चंद्रशेखर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर माकपा के वरिष्ठ नेता मोती साह ने कहा कि वर्तमान सरकार विकास के नाम पर जनता को केवल झूठा प्रदर्शन दिखा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

पूर्व छात्र नेता और वार्ड पार्षद सुनील कुमार ने केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदू हिंदू का राग अलापने वाली सरकार ने कुंभ यात्री को रातोंरात दफना दिया और उन्हें अंतिम संस्कार तक नहीं करने दिया। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा का बजट बढ़ाना चाहिए और कम से कम 10 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च किया जाना चाहिए।

जनवादी महिला समिति की जिला संयोजिका राधिका रानी ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर चिंता जताई और कहा कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा देने वाली केंद्र सरकार आज अपनी ही बेटियों को सुरक्षित नहीं रख पा रही है। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाने की भी मांग की।

जिला कमेटी सदस्य दीपक कुमार वर्मा ने दुर्गा गर्ल्स उच्च विद्यालय के भवन निर्माण के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि जुलाई में वर्क आर्डर मिलने के बावजूद निर्माण कार्य को राजनीतिक कारणों से रोका गया है, जिसके कारण गरीब और अति पिछड़े समाज की बच्चियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

किसानों की खराब स्थिति पर शिवानी सिंह बच्चन ने चिंता जताई। अंत में एक 10 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया, जिसमें प्रमुख मांगों के रूप में मनरेगा में लूट की जांच, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि, भूमिहीनों को जमीन की उपलब्धता, बेरोजगार शिक्षित नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता, स्मार्ट मीटर में भ्रष्टाचार को खत्म करने की मांग की गई थी।

इस कार्यक्रम में माकपा के अन्य प्रमुख नेताओं कपिल देव पासवान, सुधीर पासवान, रंजीत कुमार, अजीत, रामपाल, अभिजीत कुमार, सुमा देवी, नुसरत खातून, राजेश दास, संजू देवी, निरंजन शर्मा आदि भी उपस्थित थे।